किम की बुलेटप्रूफ ट्रेन खाना-पीने के साथ सभी सुविधाओं से है लैस प्योंगयांग,(ईएमएस)। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन मंगलवार को ट्रेन से चीन के लिए रवाना हुए, जहां वह चीन और रूस के अपने समकक्षों के साथ सैन्य परेड में हिस्सा लेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किम जोंग उन अपनी खास हरी ट्रेन में प्योंगयांग से बीजिंग के लिए रवाना हुए। ये ट्रेन धीमी जरूर है, लेकिन खासतौर पर उनके लिए बनाई गई है और दशकों से उत्तर कोरिया के नेता इसका इस्तेमाल करते आए हैं। पुराने पड़ चुके यात्री विमानों के मुकाबले यह बुलेटप्रूफ ट्रेन ज्यादा सुरक्षित और आरामदायक है। इसमें किम के लिए सिक्योरिटी गार्ड्स, खाना-पीना और दूसरी सुविधाएं मौजूद हैं। साथ ही, मीटिंग्स से पहले एजेंडा तैयार करने के लिए भी ट्रेन में बैठक भी हो सकती है। 2011 के अंत में उत्तर कोरिया का नेता बनने के बाद किम ने इस ट्रेन से चीन, वियतनाम और रूस की यात्रा की है। रिपेार्ट के मुताबिक किम जोंग उन की इस यात्रा के दौरान उनके साथ विदेश मंत्री चोए सोन हुई समेत शीर्ष अधिकारी भी मौजूद हैं। दक्षिण कोरिया की मीडिया की खबर के मुताबिक किम जोंग उन की ट्रेन के सोमवार रात चीन के शहर डाडोंग पहुंचने और मंगलवार को बीजिंग पहुंचेगी। उम्मीद की जा रही है कि इस सैन्य परेड से वे अमेरिका के विरुद्ध अपनी त्रिपक्षीय एकता प्रदर्शित करेंगे। किम और पुतिन उन 26 विश्व नेताओं में शामिल हैं, जो बुधवार को बीजिंग में आयोजित होने वाले विशाल सैन्य परेड को देखने के लिए चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ शामिल होंगे। यह परेड द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति और जापानी आक्रामकता के विरुद्ध चीन के प्रतिरोध की 80वीं वर्षगांठ पर हो रही है। यह ऐसा आयोजन होगा जिसमें किम अपने 14 साल के शासन के दौरान किसी प्रमुख बहुपक्षीय कार्यक्रम में पहली बार शिरकत करेंगे। साथ ही यह पहला अवसर होगा जब अमेरिका को चुनौती देने वाले देशों के नेता किम, शी और पुतिन एक ही स्थान पर साथ नजर आएंगे। रुसी राष्ट्रपति पुतिन रविवार को एससीओ के क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन और बीजिंग में परेड में भाग लेने के लिए चीन पहुंचे। क्रेमलिन के सहयोगी ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंनेन बताया कि पुतिन और किम के बीच एक बैठक पर विचार किया जा रहा है। सिराज/ईएमएस 02सितंबर25 ----------------------------------