नागपुर,(ईएमएस)। नागपुर से कोलकाता जा रहा इंडिगो एयरलाइंस का विमान मंगलवार सुबह उड़ान भरते ही पक्षी के टकराने के बाद हवाई अड्डे पर वापस लौट आया। हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब 165 यात्रियों को ले जा रहे विमान को नागपुर हवाई अड्डे पर लौटना पड़ा। इसके बाद उड़ान रद्द कर दी गई। बता दें इससे पहले रविवार को दिल्ली से इंदौर जाने वाले एयरइंडिया के विमान भी वापस लौट आया था। जानकारी के मुताबिक पायलट्स को उड़ान भरने के बाद ही दूसरे नंबर के इंजन में आग लगने के संकेत मिले थे। इसके बाद एटीसी ने इमर्जेंसी का ऐलान किया और विमान को वापस लौट लिया। विमान के लैंड करने से पहले ही फायर और राहत-बचाव टीमें तैयार थीं। यात्रियों के लिए वैकल्पिक विमान का इंतजाम किया गया। डीजीसीए भी इस घटना की समीक्षा करेगा। वहीं पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि विमान में आग लगने के संकेत क्यों मिले थे। सिराज/ईएमएस 02सितंबर25 -----------------------------------