मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में बालीवुड एक्ट्रर हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा अभिनीत फिल्म एक दीवाने की दीवानियत का टीज़र रिलीज़ हुआ था, जिसने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है। यह गाना विशाल मिश्रा ने गाया है, इंटरनेट पर काफी लोकप्रिय हो गया है। यह गाना म्यूजिक लेबल प्ले डीएमएफ के संस्थापक अंशुल गर्ग का बतौर निर्माता पहला फिल्मी गीत है। उन्होंने पहले भी कई हिट गाने दिए हैं। दीवानियत गाने से पहले, विशाल मिश्रा और अंशुल गर्ग की जोड़ी ने मांझा जैसे सफल गाने दिए हैं। गाने के पूरी तरह से रिलीज़ होने से पहले ही, यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इसके कई फैन एडिट्स बन रहे हैं। इस गाने को मिली ज़बरदस्त प्रतिक्रिया पर अंशुल गर्ग कहते हैं, दीवानियत मेरे लिए बहुत खास है, क्योंकि यह बतौर फिल्म निर्माता मेरा पहला गाना है। रिलीज़ से पहले ही जो प्यार मिला है, वो बेहद खास है। दर्शकों का यह उत्साह दिखाता है कि कहानी को कहने में संगीत कितना महत्वपूर्ण है। मुझे यकीन है कि जब दर्शक पूरा गाना सुनेंगे तो इसे और भी पसंद करेंगे। विशाल मिश्रा भी अंशुल से सहमत हैं। वे कहते हैं, मैंने बहुत सारे फिल्मी गाने गाए हैं, लेकिन बहुत कम गानों को रिलीज़ से पहले इतना प्यार मिला है। दीवानियत को मिला प्यार ही सब कुछ कह देता है। अब मैं दर्शकों के पूरे गाने को सुनने और उनकी प्रतिक्रिया जानने का इंतज़ार कर रहा हूँ। सुदामा/ईएमएस 03 सितंबर 2025