नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के फर्श बाजार थाना पुलिस ने एक फर्जी पैरा कमांडो लेफ्टिनेंट को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने खुद को अधिकारी बताकर एक युवती से शादी का वादा कर हजारों रुपए ऐंठे लिए थे। दिल्ली पुलिस ने शाहदरा जिले के फर्श बाजार थाना क्षेत्र से एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने खुद को भारतीय सेना का पैरा कमांडो लेफ्टिनेंट बताकर 28 साल की युवती से शादी का वादा किया और फिर उससे लगभग 70,000 रुपये ऐंठ लिए। पुलिस ने फर्जी पैरा कमांडो के पास से नकली आईडी और वर्दी सहित कई सामान बरामद किया है। शिकायत मिलते ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी। पुलिस के अनुसार, पीड़िता दामिनी (भोलानाथ नगर निवासी) नोएडा में मेडिकल स्टोर चलाती हैं। उनकी मुलाकात कानपुर के संजीव नगर में रहने वाले दीपांशु से एक शादी समारोह में हुई थी। दीपांशु ने खुद को आर्मी अधिकारी बताकर पहले तो युवती का विश्वास जीता और फिर वर्दी पहनकर कई बार मिलने भी आया। इसके बाद उसने पैसों की मांग की और युवती से कैश व ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए लगभग 70,000 रुपये ले लिए। शक होने पर दामिनी ने 1 सितंबर को पीसीआर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई। इसके बाद 2 सितंबर को एफआइआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आरोपी दीपांशु के पास से आर्मी लेफ्टिनेंट की वर्दी, फर्जी आर्मी आईडी कार्ड, एनडीए रैंक सूची और एक अपॉइंटमेंट लेटर मिला हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी का पिता आर्मी से हवलदार के पद पर रिटायर हुआ है। दीपांशु एनडीए की तैयारी कर रहा था, लेकिन वह परीक्षा में पास नहीं हो सका था। उसने परिवार से झूठ बोलकर खुद को एनडीए परीक्षा में पास बताया। इसके बाद वह फर्जी दस्तावेज बनाकर खुद को अधिकारी साबित करता रहा। यहां तक कि उसके माता-पिता भी उसके झूठ से अनजान थे। ऐसा वह बीते काफी समय से कर रहा था। पुलिस मामले में आरोपी से आगे की पूछताछ और कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। शिकायतकर्ता युवती ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। अजीत झा/ देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/05/ सितंबर /2025