राज्य
03-Sep-2025
...


:: दस विशेषज्ञ चिकित्सक आम मरीजों की जांच कर जरूरतमंद लोगों को दवाईयां भी देंगे – सभी तरह की जाचें भी होंगी :: इंदौर (ईएमएस)। बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन और संस्था ‘ छवि ‘ के संयुक्त तत्वावधान में पीड़ित मानवता की सेवा की दिशा में 13-14 सितम्बर को छावनी स्थित चमेली देवी अग्रवाल रेडक्रास डायग्नोस्टिक सेंटर पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 10 विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आम लोगों की जांच भी की जाएगी और परामर्श के साथ जरूरतमंद लोगों को निशुल्क दवाईयां भी प्रदान की जाएंगी। फाउंडेशन की प्रमुख श्रीमती वंशिका तपन अग्रवाल एवं संस्था ‘छवि‘ के गोपाल गोयल ने बताया कि शिविर में आने वाले मरीजों के लिए हड्डी रोग विशेषज्ञ, मेडिसीन, स्त्री एवं प्रसूति रोग, शिशु रोग, हृदय रोग, ईएनटी, नेत्र रोग, दंद रोग एवं फीजियोथैरेपी विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे, जो आम मरीजों का निशुल्क परीक्षण कर जरूरत होने पर उन्हें दवाईयां भी प्रदान करेंगे। फाउंडेशन द्वारा वर्ष 2021 से लगातार इस तरह के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान मरीजों के लिए ब्लड, यूरीन, एक्सरे, सोनोग्राफी, डेंटल, फिजियोथैरेपी आदि की निशुल्क जांचें भी की जाएगी। शिविर के संयोजक संदीप गोयल ऑटो मनोनीत किए गए हैं। बुधवार को शिविर की तैयारियों को लेकर चमेली देवी रेडक्रास केन्द्र पर अधीक्षक डॉ. आर.के. गौर एवं हास्पिटल के अन्य विभागों के प्रमुखों एवं कर्मचारियों की बैठक भी हुई, जिसमें शिविर के दौरान होने वाली तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। डॉ. गौर ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर के पश्चात भी जो मरीज हास्पिटल आएंगे, उन्हें रियायती एवं कम दरों पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहेगी। प्रकाश/03 सितम्बर 2025 संलग्न चित्र - छावनी स्थित चमेलीदेवी हास्पिटल पर शिविर की तैयारियों हेतु आयोजित बैठक का दृश्य।