राज्य
03-Sep-2025


इंदौर (ईएमएस)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. माधव प्रसाद हासानी ने जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थानों में स्वच्छता और मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने सिविल सर्जन, खंड चिकित्सा अधिकारियों और अन्य प्रभारियों को तुरंत अपने अस्पतालों में पेस्ट और रोडेंट कंट्रोल (कीट और चूहा नियंत्रण) करवाने को कहा है। डॉ. हासानी ने आदेश में जोर दिया कि सभी अस्पताल अपनी एजेंसियों के साथ वार्षिक अनुबंध करें और यह सुनिश्चित करें कि परिसर पूरी तरह से स्वच्छ और सुरक्षित हो। यह कदम मरीजों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए उठाया गया है। इसी क्रम में, डॉ. हासानी ने पीसी सेठी सिविल अस्पताल का दौरा किया और वहां के प्रभारी को कंडम (पुराना और अनुपयोगी) सामान हटाने के निर्देश दिए। अस्पताल के प्रभारी ने बताया कि पेस्ट कंट्रोल के लिए एक नई एजेंसी को अनुबंधित किया जा चुका है। यह पहल जिला प्रशासन की स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी और सुशासन के प्रति गंभीरता को दर्शाती है। प्रकाश/3 सितम्बर 2025