राज्य
03-Sep-2025


:: अशांक, नायशा और अथर्व भी बने चैंपियन :: इंदौर (ईएमएस)। सरताज अकादमी द्वारा आयोजित 69वीं सरताज लीग बैडमिंटन स्पर्धा में युवा शटलरों ने अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। इस टूर्नामेंट में वैभव लाहोरिया और अक्षत सिन्हा ने दो-दो खिताब जीतकर दोहरी सफलता हासिल की। वहीं, अशांक मिश्रा, नायशा पुरोहित और अथर्व चौधरी ने भी अपनी-अपनी श्रेणियों में खिताब अपने नाम किए। नारायण बाग बाल विकास केंद्र बैडमिंटन हॉल में आयोजित इस स्पर्धा में वैभव और अक्षत ने कुल तीन-तीन वर्गों के फाइनल खेले। 17 वर्ष बालक एकल के फाइनल में वैभव लाहोरिया ने अक्षत सिन्हा को 21-15, 21-19 से हराया, जबकि 15 वर्ष बालक एकल के रोमांचक मुकाबले में अक्षत सिन्हा ने अशांक मिश्रा को 21-16, 16-21, 21-19 से मात दी। बालक युगल फाइनल में भी वैभव और अक्षत की जोड़ी ने शिवांश शर्मा और अशांक मिश्रा को 15-21, 21-18, 21-16 के स्कोर से हराकर खिताब जीता। अन्य मुकाबलों की बात करें तो 13 वर्ष बालक वर्ग में अशांक मिश्रा ने शिवम शर्मा को 15-21, 21-18, 21-16 से पराजित किया। बालिका वर्ग के फाइनल में नायशा पुरोहित ने हेतल पाटिल को 21-1, 21-2 के आसान स्कोर से शिकस्त दी और 11 वर्ष बालक वर्ग में अथर्व चौधरी ने अदवित शाह को 21-14, 21-8 से हराया। तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबलों में अब्दुल कादिर उज्जैनवाला ने आदित्य तिलवनकर को 21-15, 21-16 से हराकर 15 वर्ष बालक एकल में तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालक युगल में भी अब्दुल कादिर उज्जैनवाला और अर्णव शाह की जोड़ी ने शिवांश सुनेरे और आदित्य तिलवनकर को 21-16, 21-16 से पराजित किया। सरताज अकादमी के प्रबंध निदेशक और प्रशिक्षक धर्मेश यशलहा ने बताया कि यह पूरी स्पर्धा लीग आधार पर योनेक्स फेदर शटलकॉक से खेली गई थी। उन्होंने यह भी बताया कि वैभव लाहोरिया इस टूर्नामेंट में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे जो अपराजित रहे और जिन्होंने सभी एकल और युगल मैच जीते। प्रकाश/3 सितम्बर 2025