राज्य
04-Sep-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली में लगातार तीसरे दिन रुक-रुककर बारिश हुई और बुधवार को भी बादल छाए रहे। अगले कुछ दिनों में और अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान है। लोगों को सतर्क रहने को कहा गया। दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में इस समय असामान्य रूप से हो रही भारी बारिश ने राष्ट्रीय राजधानी में इस मौसम में बरसात का आंकड़ा एक हजार मिलीमीटर के पार कर गया है। दिल्ली ने अगस्त के महीने में ही 774 मिलीमीटर बारिश के अपने वार्षिक औसत वर्षा के आंकड़े को पार कर लिया था। बारिश के कारण दिल्ली का अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 1.8 डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत तापमान से 2.8 डिग्री कम था। मौसम विभाग ने 4 सितंबर को बादल छाए रहने और बारिश की संभावना व्यक्त की है। दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली में मुंगेशपुर नाले का 50 फुट का तटबंध टूट जाने के बाद आसपास के कई निचले इलाके जलमग्न हो गए और झड़ौदा कलां और नजफगढ़ के कुछ इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि 2000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि नाले का किनारा मंगलवार शाम को टूटने से दिल्ली के द्वारका में बाबा हरिदास नगर के पास गीतांजलि एन्क्लेव और झड़ौदा कलां गांव से सटे इलाकों में लगभग पांच फुट पानी घुस गया। सीएम ने कहा कि मरम्मत कार्य चल रहा है और उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ स्थिति पर चर्चा की है। पुलिस के अनुसार कुछ ही मिनटों में पानी आवासीय क्षेत्रों में घुस गया, जिसके कारण तत्काल बचाव अभियान शुरू किया गया। पुलिस की टीमें राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के अधिकारियों के साथ मिलकर रात भर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए काम करती रहीं। अजीत झा/ देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/04/ सितंबर /2025