राज्य
04-Sep-2025
...


* कई घरों में घुसा गंदा पानी * जनजीवन अस्त व्यस्त कोरबा (ईएमएस) वर्तमान में हो रही उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में हो रही झमाझम बारिश का असर छत्तीसगढ़ पर भी दिख रहा है। कोरबा जिले में बुधवार रात से जारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई इलाकों में नाले और नदियां उफान पर हैं, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। कोरबा अंचल के सीतामणी, मानिकपुर, रवि शंकर नगर और खरमोरा जैसे निचले क्षेत्र में हालात ज्यादा खराब हैं। लगातार हो रही बारिश से पानी सड़कों पर भर गया है और घरों के भीतर तक घुसने लगा है। इससे लोगों का दैनिक जीवन भी प्रभावित हो रहा है। बताया जा रहा हैं की रवि शंकर शुक्ल नगर में एक स्कूल बस बारिश से जलभराव वाली सड़क पर फंस गई। बस में कई बच्चे सवार थे जिन्हें लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा। इस घटना के कारण उन्हें स्कूल पहुंचने में काफी देरी हुई। इसी तरह मेडिकल कॉलेज क्षेत्र में भी भारी जलभराव की स्थिति बनी रही। सड़क पर पानी भर जाने से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो गई और लोगों को लंबे समय तक जाम का सामना करना पड़ा। ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति भी अलग नहीं है। कई छोटे-बड़े नाले उफान पर हैं, जिससे गांवों के बीच संपर्क मार्ग बाधित हो गया है। किसान भी चिंता में हैं क्योंकि लगातार बारिश से खेतों में खड़ी फसलें खराब होने का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जल निकासी की व्यवस्था पर्याप्त नहीं होने से हर साल बारिश में यही स्थिति बनती है। 04 सितंबर / मित्तल