खेल
04-Sep-2025


लंदन (ईएमएस)। पाकिस्तान क्रिकेटर हैदर अली को एक यहां पाक मूल की ब्रिटिश महिला से बलात्कार के मामले में राहत मिली है। पिछले माह इस मामले में पकड़े गये हैदर को जांचकर्ताओं ने आरोपों से मुक्त कर दिया। एक रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन में पर्याप्त साक्ष्य नहीं मिलने के कारण इस पाक क्रिकेटर का आरोपमुक्त किया। रिपोर्ट के मुताबिक ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस और क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस ने हैदर के मामले को बंद कर दिया है। इस मामले में 4 अगस्त को उन्हें गिरफ्तार किया गया था। एक पाक मूल की ब्रिटिश महिला ने दावा किया था कि हैदर उससे 23 जुलाई को मैनचेस्टर के एक होटल में मिले थे। वहां पर उन्होंने जबरदस्ती संबंध बनाये थे। इस महिला के अनुसार हैदर 1 अगस्त को एशफोर्ड में भी उससे मिले थे। बाद में 4 अगस्त को इस महिला ने क्रिकेटर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के दौरान इस क्रिकेटर ने स्वयं को निर्दोष बताया और कहा कि वह महिला को एक दोस्त के तौर पर जानते हैं। हैदर ने अपने पर लगे आरोपों को गलत बताया था। रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने आरोपमुक्त किये जाने के बाद हैदर अली का पासपोर्ट लौटा दिया है और अब ब्रिटेन से बाहर जा सकता है। जांच के दौरान पता चला कि शिकायतकर्ता महिला ने अपने नाम पर होटल का कमरा बुक किया था और काफी देर से शिकायत की थी। गिरजा/ईएमएस 04 सितंबर 2025