खेल
04-Sep-2025


श्रीलंका ने जीता मैच हरारे (ईएमएस)। जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट ने श्रीलंका के खिलाफ पहले ही टी20 क्रिकेट मैच में एक नया रिकार्ड अपने नाम किया है। बेनेट बिना कोई छक्का लगाये एक बड़ी पारी खेलने वाले क्रिकेटर बन गये हैं। श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 57 गेंदों में 81 रन बनाए। बेनेट की इस शानदार पारी के बाद भी उनकी टीम मुकाबला हार गई पर इस क्रिकेटर ने एक नया रिकार्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले ये रिकार्ड दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस और पाकिस्ता के बाबर आजम के नाम था। ब्रायन बेनेट की 81 और कप्तान सिकंदर रजा के 28 रनों की सहायता से जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाये। वहीं श्रीलंका की ओर से दुश्मंथा चमीरा ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके बाद जीत के लिए मिले लक्ष्य को श्रीलंकाई टीम ने पथुम निसंका के 55 ,कुसल मेंडिस के 38 और कामिंदु मेंडिस के नाबाद 41 रनों सहायता से 4 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया। जिम्बाब्वे की ओर से रिचर्ड नाग्वारा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। वहीं बेनेट ने मैच के 12 चौके लगाये। इसके साथ ही वह किसी टी20 मैच में बिना कोई छक्का लगाये सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले प्लेसिस ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बिना कोई छक्का लगाये 79 रन बनाये थे। वहीं बाबर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बिना कोई छक्का लगाये 79 रनों की पारी खेली थी। ईएमएस 04 सितंबर 2025