अमृतसर,(ईएमएस)। पंजाब में लगातार भारी बारिश और बाढ़ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। गुरुवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमृतसर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने किसानों और ग्रामीणों से मुलाकात की तथा खेतों में खड़ी फसलों को हुए नुकसान का निरीक्षण किया। केंद्रीय मंत्री चौहान ने अमृतसर के अलावा कपूरथला और गुरदासपुर जिलों का भी दौरा किया और देर शाम अमृतसर में अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक करने पहुंचे हैं। गौरतलब है कि शिवराज सिंह ने बुधवार को मीडिया से कहा था, कि केंद्र सरकार हालात पर लगातार नजर रख रही है। राज्य सरकार के साथ मिलकर हर संभव मदद दी जाएगी। प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार इस संकट की घड़ी में जनता के साथ खड़े हैं। फसलों और गांवों पर बाढ़ का असर अब तक 1.75 लाख हेक्टेयर भूमि बाढ़ से प्रभावित। गुरदासपुर सबसे प्रभावित जिला (40,169 हेक्टेयर कृषि भूमि डूबी)। मानसा (24,967 हेक्टेयर), फाजिल्का (17,786 हेक्टेयर), संगरूर (6,560 हेक्टेयर), कपूरथला (3,000 हेक्टेयर) की फसलें जलमग्न। राज्य सरकार के अनुसार 1,655 गांव बाढ़ की चपेट में आए। इसके साथ ही अब तक 37 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। बाढ़ का सबसे ज्यादा असर गुरदासपुर (324 गांव), अमृतसर (190), होशियारपुर (121), कपूरथला (123), फाजिल्का (111) और संगरूर (107) गांवों में देखा गया है। मौसम विभाग का अलर्ट पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में बुधवार को भारी बारिश दर्ज की गई। पंजाब के राजपुरा, डेरा बस्सी, मोहाली, चंडीगढ़ और खरड़ में भारी बारिश की संभावना। हरियाणा और चंडीगढ़ में रेड अलर्ट। पंजाब में आने वाले दिनों में बारिश में थोड़ी कमी की संभावना जताई गई है। हिदायत/ईएमएस 04सितंबर25