खेल
05-Sep-2025
...


दुबई (ईएमएस)। यूएई में 09 सितंबर से एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जाएगा। इसके मुकाबले शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी और दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम को चुना गया है। ये मैदान काफी अच्छे माने जाते हैं। शेख जायद स्टेडियम : ये काफी अच्छा स्टेडियम है। इसे साल 2004 में बनाया गया था, जिसकी क्षमता करीब 20000 दर्शकों की है। इसका डिजाइन काफी अत्याधुनिक है। यहां फ्लड लाइट के बीच में मैच देखने का आनंद ही कुछ और है। एशिया कप 2025 के 8 मुकाबले यहां खेले जाएंगे। ये स्टेडियम अपनी बैलेंस पिच के लिए जाना जाता है। यहां बल्लेबाजों को रन बनाने का अवसर मिलता है, लेकिन स्पिन और तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। इसकी आउटफील्ड बहुत तेज है, यानी कि यहां पर आसानी से चौके छक्के लग सकते हैं। । इस स्टेडियम का निर्माण करीब 400 करोड़ रुपए में हुआ है। ये यूएई के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में से एक माना जाता है। आईपीएल 2020-21 के कई मैच भी इस मैदान पर हुए। वहीं, एशिया कप और बायलेटरल सीरीज भी यहां खेली जा चुकी है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम एशिया कप 2025 के 11 मुकाबले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होंगे। जिसमें सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला भी शामिल है। ये दुनिया के सबसे आलीशान और बड़े क्रिकेट मैदानों में से एक एक है। इसका उद्घाटन साल 2009 में हुआ था। यहां 25000-30000 से ज्यादा दर्शक एक साथ बैठकर क्रिकेट मैच का आनंद उठा सकते हैं। दुबई स्टेडियम की सबसे बड़ी खासियत इसकी रिंग ऑफ फायर लाइटिंग सिस्टम है। यहां 350 से ज्यादा फ्लड लाइट छत के चारों ओर बनी रिंग में लगी हुई है। इस वजह से यहां पर मैदान पर एक समान रोशनी पड़ती है। इसकी पिच बैलेंस मानी जाती यानी कि बल्लेबाज और गेंदबाज के लिए ये अच्छी आउटफील्ड है। यहां चौके छक्के आसानी से लगते हैं। स्पिन और तेज गेंदबाजी में भी ये पिच मदद करती है। इस मैदान पर आईपीएल 2014, 2020 और 2021 के कई मुकाबले खेले गए हैं।  ईएमएस 05 सितंबर 2025