दुबई (ईएमएस)। यहां 9 सितंबर से शुरु हो रहे एशिया कप में भारत और पाकिस्तान टीमों के बीच एक बार फिर कड़ा मुकाबला होने की उम्मीदें हैं। दोनो ही टीमों के बीच इस मैच को लेकर प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह है। एशिया कप 9 सितंबर से शुरु होगा और इसका फाइनल मैच 28 सितंबर को होगा। टी20 प्रारुप में होने वाले इस टूर्नामेंट के सभी मैच दुबई और अबू धाबी के क्रिकेट स्टेडियम में होंगे। इन दोनो ही मैदानों में दोनो टीमों में कड़ी टक्कर रही है। इन मैदानों पर दोनो ही टीमों के टी20 रिकॉर्ड में अधिक अंतर नहीं है। दुबई के मैदान पर भारतीय टीम ने साल 2021 और 2022 में खेले 9 मैचों में 5 में जीत दर्ज की और 4 मैच हारे। वही पाकिस्तान ने साल 2009 से 2022 तक खेले 32 मैच में 17 में जीते और उसे 14 मैच में हार का सामना करना पड़ा। दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच अंतिम दो टी20 मैच 2022 एशिया कप में हुए थे उसमें एक मैच में भारतीय टीम जबकि दूसरे में पाकिस्तान जीता था। अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में भारत ने साल 2021 में खेले 1 ही मैच में शानदार जीत दर्ज की। वही पाकिस्तान ने साल 2010 से 2021 तक खेले 10 मैच में 7 में जीते जबकि 3 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। गिरजा/ईएमएस 07 सितंबर 2025