बुरहानपुर (ईएमएस)। इस्लाम धर्म के बानी हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन ईद-ए-मिलादुन्नबी के अवसर पर बुरहानपुर में एक भव्य जुलूस का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर शहर में गंगा-जमुनी तहज़ीब की अनूठी मिसाल देखने को मिली। जुलूस में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग, धर्मगुरु, समाजसेवी और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए।कांग्रेस पार्टी से जुड़े कई स्थानीय नेता भी जुलूस में शरीक हुए और मोहम्मद साहब की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुँचाने का संदेश दिया। जुलूस शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए गुज़रा, जहाँ समाज जनों की ओर से नात-ए-पाक पेश किए और मोहम्मद साहब के जीवन से जुड़ी शिक्षाओं का प्रचार किया। धार्मिक सौहार्द और भाईचारे की मिसाल बने इस आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। स्थानीय प्रशासन की ओर से भी आयोजन को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग दिया गया। इस अवसर पर लोगों ने मोहम्मद साहब की सीख शांति, दया और इंसानियत को आत्मसात करने का संकल्प लिया। अकील आजाद/ईएमएस/05/09/2025