क्षेत्रीय
08-Sep-2025
...


- कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दोस्त घायल भोपाल(ईएमएस)। बैरसिया थाना इलाके में जहॉ चलते ट्रैक्टर से अचानक नीचे गिरे मासूम की टायर की चपेट में आने से मौत हो गई, वहीं इसी थाना इलाके में कार ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक युवक की जान चली गई, वहीं दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया। बैरसिया पुलिस के अनुसार शेरपुर निवासी आशीष प्रजापति पुत्र कमल प्रजापति (13) स्कूली छात्र था। बीती रात वह अपने पिता के साथ प्रतिमा विसर्जन करने के लिए गया था। ट्रैक्टर से वापस घर लौट रहा था, उसके पिता ट्रैक्टर चला रहे थे। रास्ते में पिता ने ट्रैक्टर का ब्रेक लगाया जिससे अचानक असंतुलित होकर वह नीचे गिर गया और टायर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरे हादसे में ग्राम दामखेड़ा में रहने वाला राधेश्याम मोंगिया पुत्र नन्हूलाल मोंगिया (48) बीती रात वह अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर निजी काम से जा रहा था। नजीराबाद रोड पर उनकी बाइक को एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनो चलती बाइक सहित सड़क पर जा गिरे जिसमें राधेश्याम को घातक चोटें आने से उसकी मौत हो गई। उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। दोनो ही मामलो में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। जुनेद / 8 सितंबर