भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के टीलाजमालपुरा थाना इलाके में पति द्वारा शादी के डेढ़ साल बाद ही पत्नि को तीन तलाक दिये जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति शादी के कुछ समय बाद से ही उसे दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित कर रहा था। नवविवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम के तहत मामला कायम कर लिया है। पुलिस के अनुसार 24 वर्षीय सालेहा उद्दीन पति असलम (24) ने अपनी शिकायत में बताया की वह इंद्रा नगर में रहती थी। उसकी शादी करीब डेढ़ साल पहले हुई थी। उनकी 8 महीने की एक बच्ची भी है। उसका पति अरसलान कबाड़े का काम करता है, उसकी कबाड़खाने में दुकान है। आरोप है कि शादी के थोड़े समय बाद ही पति दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट कर प्रताड़ित करता था। बीते दिन भी पति ने उसके साथ मारपीट की और तीन तलाक देकर उसे घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद महिला अपने मायके पहुंची और परिजनो को सारी बात बताई। बाद में पीड़िता ने थाने जाकर आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। जुनेद / 5 सितंबर