क्षेत्रीय
06-Sep-2025
...


कांकेर(ईएमएस)। जिले के नरहरपुर थाना क्षेत्र में एक गंभीर घटना सामने आई है, जिसमें गांव के युवकों ने एक युवक पर हमला किया और बीच-बचाव करने आई युवती के साथ छेड़छाड़ की। नरहरपुर थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक अपनी महिला मित्र को घर छोड़ने जा रहा था। तभी कुछ युवकों ने उसे रास्ते में रोककर बेरहमी से पीटा। जब महिला मित्र बीच-बचाव करने आई, तो आरोपियों ने उसके साथ छेड़छाड़ की और अपमानित करने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सुरक्षित निकाला गया और पुलिस को सूचना दी गई। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना से गांव और आसपास के इलाके में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं समाज में असुरक्षा की भावना को बढ़ाती हैं। पुलिस ने चेतावनी दी है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।