क्षेत्रीय
06-Sep-2025
...


कांकेर(ईएमएस)। जिले के सरोना तहसील अंतर्गत ग्राम मुसुरपुट्टा में अवैध धर्मांतरण के विरोध में सर्व समाज की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आसपास के 20 से अधिक गांवों के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि धर्मांतरण गांव-गांव में गहरी जड़ें जमाता जा रहा है, जिसे समय रहते नहीं रोका गया तो आने वाली पीढ़ियों की संस्कृति, संस्कार और समाजिक एकता खतरे में पड़ जाएगी। निर्णय लिया गया कि पहले चरण में धर्मांतरण की ओर झुके लोगों को समझाकर घर वापसी के लिए प्रेरित किया जाएगा। लेकिन यदि वे नहीं मानते, तो समाज स्तर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।