क्षेत्रीय
05-Sep-2025
...


गुना (ईएमएस) । कलेक्‍टर किशोर कुमार कन्‍याल के निर्देशानुसार लापरवाह चिकित्‍सालयों के विरूद्ध मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. राजकुमार ऋषीश्‍वर द्वारा कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। 12 अगस्‍त 25 को तीन सदस्‍यीय दल से हाट रोड स्थित संजीवनी मल्‍टी स्‍पेशलिटी हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण कराया गया। निरीक्षण के दौरान संचालक उपस्थित नही पाये जाने, चिकित्‍सालय मे भर्ती मरीजों के उपचार के दौरान निर्धारित मापदण्‍ड अनुसार चिकित्‍सक उपलब्‍ध नहीं होने तथा मरीजों को भर्ती रखकर उपचार दिया जा रहा था। अनाधिकृत रूप से बीएचएमएस चिकित्‍सक चिकित्‍सालय में पाये गये थे। उक्‍त लापरवाही के चलते म.प्र. उपचर्याग्रह एवं रूजोपचार सम्‍बन्‍धी स्‍थापनायें रजिस्‍टीकरण अधिनियम के तहत संबंधित चिकित्‍सालय को पक्ष प्रस्‍तुत करने हेतु नोटिस जारी किया गया। किंतु नोटिस का उत्‍तर समाधान कारक न होने, बिना चिकित्‍सकों के मरीजों के उपचार किये जाने की स्थिति को गंभीर मानते हुये एवं अन्‍य अनियमितताओं के लिये म.प्र. उपचर्याग्रह एवं रूजोपचार सम्‍बन्‍धी स्‍थापनायें रजिस्‍टीकरण अधिनियम के तहत संजीवनी मल्‍टी स्‍पेशलिटी हॉस्पिटल हाट रोड गुना का पंजीयन तत्‍काल प्रभाव से निरस्‍त कर दिया गया है। सीएमएचओ ने बताया कि अन्‍य चिकित्‍सालयों/ पैथोलाजी/ क्‍लीनिक पर औचक निरीक्षण व कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। सीताराम नाटानी /ईएमएस