गोली चलने से 1 घायल जबलपुर, (ईएमएस)। सिहोरा थाना क्षेत्र में बीती रात गैंगवार से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल हैं। इस दौरा गोली चलने से एक युवक घायल हो गया जो स्वयं को प्रापर्टी ब्रोकर बता रहा हैं। पुलिस के अनुसार गौरेया मोहल्ला सेवाराम पंजाबी के मकान के सामने गोली चलने से घायल आशीष विश्वकर्मा उर्फ अरसू विश्वकर्मा को सिहोरा अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे अनंत अस्पताल रैफर किया गया। पुलिस को घायल पेशे से प्रापर्टी ब्रोकर वार्ड क्रमांक 10 गौरेया मोहल्ला, सिहोरा, निवासी 30 वर्षीय अरसू उर्फ आशीष विश्वकर्मा ने बताया कि बीती रात साढ़े 10 बजे उसने सौरभ पटेल को फोन कर बाबाताल सिहोरा में मिलने के लिए बुलाया। बाबाताल से सेवाराम के घर के पास पहुंचकर एक लडके से 2 बॉटल बियर मंगवाया। आशीष एवं सौरभ दोनों बीयर पी रहे थे, उसी समय दीपक पटेल निवासी लखराम मोहल्ला सिहोरा का एक काले रंग की एक्टिवा में बाबाताल तरफ से आया और पिस्टल से एक हवाई फायर किया तो सौरभ पटेल ने कहा कि ये क्या कर रहे हो तो दीपक पटेल ने उसे जान से मारने की नीयत से उस पर पिस्टल से एक फायर किया। उसने हाथ से रोका तो गोली उसके हाथ मे लगी तभी एक मोटर सायकिल में आजाद पटेल एक अन्य के साथ आया एंव आजाद ने जान से मारने की नीयत से फायर किया जो गोली उसकी गर्दन में लगी। आशीष ने बताया कि आरोपी चिंटू ठाकुर निवासी खितौला से उसकी पुरानी रंजिश चल रही है। रिपोर्ट पर दीपक पटेल, आजाद पटेल धारा 109, 3(5)बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। एसपी सम्पत उपाध्याय द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर एएसपी ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा एवं एसडीओपी सिहोरा आदित्य सिंघारिया के मार्गनिर्देशन में टीआई सिहोरा विपिन बिहारी सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गई।