- सिविल लाईन में वारदात, 2 घायल जबलपुर, (ईएमएस)। सिविल लाईन थाना अतंर्गत सुलभ कॉम्पलेक्स के पास सब्जी के ठेले लगाने की बात पर दो पक्षों ने एक दूसर के साथ मारपीट कर चाकू से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया| मारपीट की इस वारदात में दो युवक घायल हो गए| बीच बचाव करने आई एक युवती को भी चोटें आ गई और उसकी सोने की चेन भी गिर गई| घायल युवक को उपचार के लिए मेडीकल कालेज अस्पताल में भर्ती कर लिया| सिविल लाईन पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकारी कुआं काली मंदिर घमापुर निवासी 32 वर्षीय विष्णु सिंह ठाकुर की गत शाम लगभग 5 बजे उसकी आर्यन यादव से सब्जी के ठेले लगाने की बात को लेकर बहस हुई थी| दूसरे दिन दोपहर लगभग 3 बजे विष्णु अपने छोटे भाई संजय सिंह ठाकुर के साथ सुलभ काम्पलेक्स के बाजू में सब्जी की दुकान में सब्जी बेच रहा था तभी आर्यन यादव आया और यहां ठेला लगाने से मना करते हुए जान से मारने की नियत से चाकू से उस पर हमला किया जो उसे न लगकर जेब में रखे मोबाइल को लगा| उसका भाई संजय बीच बचाव करने आया तो आर्यन ने चाकू से संजय पर हमला कर घायल कर दिया। घायल संजय को विक्टोरिया अस्पताल भिजवाया,जहां से घायल को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 109 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी तरह ललित कालोनी बेलबाग निवासी 22 वर्षीय आर्यन यादव गत दोपहर लगभग 3 बजे अपनी बहन के साथ सब्जी लेने सुलभ काम्पलेक्स के बाजू से बंजरंग कालोनी गया था तभी सब्जी वाले विष्णु गलत कमेंट करने लगा, इसी बात पर सब्जी वाले से उसकी बहस हो गई| विष्णु और संजय ने सब्जी काटने वाले चाकू और बाईक के शॉकअप से आर्यन के साथ मारपीट कर दी, बीच बचाव करने आई उसकी बहन को भी चोटें आई है इस दौरान उनके सोने की चेन भी खो गई| पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 296, 118(1), 115(1), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस ने आरोपी ललित कालोनी बेलबाग निवासी 22 वर्षीय आर्यन यादव को गिरफ्तार उसके पास से चाकू जब्त कर लिया है|