-परेशान पति ने प्रेमी संग मंदिर में करवा दी पत्नी की शादी गाजीपुर,(ईएमएस)। गाजीपुर के संदल गांव में एक दो बच्चों की मां प्यार इतनी पागल हो गई कि उसने अपने भतीजे से शादी कर ली। यह शादी खानपुर थाना परिसर स्थित हनुमान मंदिर में हुई। पति ने माता-पिता और दोनों बच्चों की मौजूदगी में पत्नी की मांग में प्रेमी से सिंदूर डलवाया। मेहनत मजदूरी करने वाले पति को दो महीने पहले पत्नी के प्रेम संबंधों का पता चला था। उसने दोनों को खूब समझाया, लेकिन प्रेमी जोड़ा 15 दिन पहले घर से भाग गया। पति की शिकायत पर पुलिस ने दोनों को ढूंढकर वापस लाई। जानकारी के मुताबिक महिला और उसके प्रेमी भतीजे ने परिवार और समाज के विरोध के बावजूद शादी करने की जिद पकड़ ली। आखिर में जब सब हार गए तो पति ने ग्राम प्रधान, परिवार और संभ्रात लोगों की मौजूदगी में मंदिर में पत्नी का उसके प्रेमी से विवाह करवाया। पति ने बताया कि पत्नी की जिद के आगे वह हार गया, उसने कहा कि जिस पत्नी को पति और बेटे-बेटी से ज्यादा प्रिय उसका प्रेमी हो, उसके साथ जीवन गुजारना असंभव था। अनहोनी के डर से उसने अपनी पत्नी को आजाद कर दिया। विवाहिता का एक पांच साल का बेटे और तीन साल की बेटी है। स्थानीय लोग इस घटना को पारिवारिक मूल्यों पर चोट मार रहे हैं। विवाहिता के इस कदम ने पति के साथ बेटे और बेटी को भी मानसिक चोट पहुंचाई है। जब इस संबंध में एक असिस्टेंट प्रोफेसर से पूछा तो उन्होंने कहा कि यह घटना प्रेम, विवाह और पारिवारिक जिम्मेदारियों की धुंधली होती सीमाओं को उजागर करती है। समाज में ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं, जो पारिवारिक ढांचे को कमजोर कर रही हैं। क्या प्रेम की खातिर परिवार को ठुकराना सही है? यह सवाल आज के समाज के लिए विचारणीय बन गया है। सिराज/ईएमएस 06सितंबर25