मनोरंजन
07-Sep-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। करीब चार दशकों बाद पंजाब में आई सबसे भीषण बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। पंजाब में आई बाढ़ की तबाही ने न जाने कितने लोगों को घर से बेघर कर दिया। पंजाब में आई बाढ़ की तबाही के बीच, अभिनेता रणदीप हुड्डा ने वहां के लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। पिछले कुछ हफ्तों से भारी बारिश और नदियों के उफान ने पंजाब को बुरी तरह प्रभावित किया है। ऐसे में अब पंजाब के इस मुश्किल वक्त में एक्टर रणदीप हुड्डा ने गुरदासपुर में प्रभावित परिवारों का साथ देने के लिए कदम बढ़ाया है। गुरदासपुर पंजाब के उन जिलों में से एक है, जहां पर लोग अब भी मुश्किल हालात से जूझ रहे हैं। रणदीप पिछले लंबे समय से ग्लोबल सिख्स एनजीओ के फाउंडर अमरप्रीत सिंह और अपने करीबी दोस्त मनिंदर सिंह के साथ जुड़े हुए हैं। वर्तमान में राहत सामग्री पहुंचाने वाले वॉलेंटियर के साथ जमीनी स्तर पर मौजूद हैं। रणदीप हुड्डा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ग्लोबल सिख्स का एक पोस्ट फिर से शेयर किया है। इस पोस्ट में रणदीप ने लिखा है, पंजाब बाढ़ राहत 2025। अपनी भावना के अनुरूप, रणदीप हुड्डा एक बार फिर पंजाब के लिए खड़े हुए हैं। वह ग्लोबल सिख्स के साथ ग्राउंड जीरो पर हैं और हमारे चल रहे बाढ़ राहत प्रयासों में अपना सहयोग दे रहे हैं। साथ मिलकर, हम उन जगहों पर आशा और मदद पहुंचाते रहेंगे जहां इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। रणदीप हुड्डा के अलावा शाहरुख खान, संजय दत्त, सनी देओल, शिल्पा शेट्टी, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, करीना कपूर खान और आलिया भट्ट जैसे स्टार्स ने समर्थन जताया है। यही नहीं, आलिया ने डोनेशन के लिंक भी शेयर किए हैं। सोनू सूद ने एक हेल्पलाइन शुरू की, दिलजीत दोसांझ ने 10 गांवों को गोद लिया और एमी विर्क ने 200 घरों के पुनर्निर्माण का संकल्प लिया। सुदामा/ईएमएस 07 सितंबर 2025