मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता अब फैंस का दिल जीतने के लिए तैयार हैं धमाल 4 में। अभिनेत्री ने अब अपनी शूटिंग पूरी कर ली है और निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर इंद्र कुमार की इस बहुप्रतीक्षित कॉमेडी एक्स्ट्रावैगेंज़ा का रैप-अप घोषित कर दिया है। ईशा के लिए धमाल 4 अजय देवगन के साथ उनकी तीसरी फिल्म है, बादशाहो और टोटल धमाल के बाद। पिछले महीने अजय और ईशा को माध आइलैंड में महत्वपूर्ण सीक्वेंसेज़ शूट करते हुए देखा गया था, जहां उनके साथ रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, रवि किशन, संजय मिश्रा और अन्य कलाकार भी शामिल थे। रैप-अप के मौके पर ईशा ने कहा “धमाल जैसी दर्शकों की पसंदीदा फ्रेंचाइज़ का हिस्सा बनना मेरे लिए एकदम खुशी की बात है। इंद्र सर, अजय और पूरी टीम के साथ काम करना, टोटल धमाल के बाद एक बार फिर, अविस्मरणीय अनुभव रहा। अजय एक पावरहाउस टैलेंट हैं, और सेट पर उनकी सहजता और एनर्जी सबको और बेहतर बना देती है। सेट का माहौल हमेशा मजेदार, हंसी-खुशी और पॉज़िटिविटी से भरा रहा। मैं बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूं कि दर्शक वो पागलपन और मस्ती देखें जो हमने क्रिएट की है। शूट खत्म करना मेरे लिए बेहद खास है क्योंकि ये फिल्म सच में प्योर एंटरटेनमेंट है और इसका हिस्सा बनकर मैं बेहद उत्साहित हूं।” अपनी स्ट्राइकिंग ब्यूटी, मैग्नेटिक स्क्रीन प्रेज़ेन्स और नैचुरल परफ़ॉर्मेंस के लिए मशहूर ईशा अब एक बार फिर धमाल यूनिवर्स पर राज करने के लिए तैयार हैं। इस प्रिय फ्रेंचाइज़ में उनकी वापसी फिल्म में नया तड़का लगाएगी—ग्लैमर, स्टाइल और चार्म से भरी हुई। दर्शकों को उनकी टोटल धमाल की एंट्री आज भी याद है, जहां उन्होंने अपनी स्टाइल और बुद्धिमत्ता से सबको प्रभावित किया था। अब धमाल 4 में वे और भी बड़े, बोल्ड और महत्वपूर्ण रोल में लौट रही हैं, जो फिल्म के कॉमेडी और कैओस में चमक और गहराई दोनों जोड़ेगा। सुदामा/ईएमएस 08 सितंबर 2025