राज्य
07-Sep-2025


इन्दौर (ईएमएस) केंद्रीय आयुर्वेदीय विज्ञान अनुसंधान परिषद (सीसीआरएएएस) की ओर से ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी के तहत आने वाले विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु आवेदन तिथि 22 सितंबर तक बढ़ा दी गई है।उम्मीदवारों का चयन चयन लिखित टेस्ट एवं इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। आवेदन कर्ता का मैट्रिक, आइटीआइ से लेकर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, संबंधित क्षेत्र में मेडिकल डिग्री, एमडी, एमएस, बीएससी, नर्सिंग, एएनएम आदि किया हो। वहीं पद के अनुसार आयु सीमा अधिकतम 27, 28, 30, 35 व 40 वर्ष तक की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार आयु में छूट है। इस भर्ती के जरिए ग्रुप ए के तहत 21 पद, ग्रुप बी के 48 और ग्रुप सी के 325 पदों पर भर्ती होगी। आनन्द पुरोहित/ 07 सितंबर 2025