राज्य
07-Sep-2025


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में शनिवार की शाम डीएसपीएम प्लांट से तुलसी नगर सब-स्टेशने के लिए जाने वाले वाली 33केवी की बिजली आपूर्ति लाइन में फाल्ट आ गया। इसकी वजह से शहर के एक बड़े हिस्से में अंधेरा छा गया। बिजली वितरण विभाग का अमला सुधार में जुटा रहा। करीब आधे घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल जरूर हुई लेकिन इसके बाद फिर बिजली की आंख मिचौली जारी रही। की राज्य पावर जनरेशन कंपनी के डीएसपीएम प्लांट के पास स्थित स्विच यार्ड से शहर के बड़े हिस्से को बिजली की आपूर्ति होती है। शनिवार की शाम लगभग 7.40 बजे स्विच यार्ड से तुलसीनगर के लिए जाने वाली 33केवी बिजली आपूर्ति लाइन के बीच फाल्ट आ गया था। लाइन में अचानक आए खराबी की वजह से तुलसी नगर बिजली सब-स्टेशन इकाई बंद हो गई। इसके कारण तुलसी नगर सब स्टेशन से जुड़े टी.पी. नगर सहित अन्य आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद हो गई। इससे मुख्य शहर में अंधेरा छा गया। लाइन फाल्ट की सूचना पर बिजली विभाग ने सुधार कार्य शुरू किया। लगभग आधे घंटे बाद बिजली व्यवस्था सामान्य हो सकी। इंडस्ट्रियल एरिया फीडर से भी बिजली सप्लाई बंद होने के कारण हाउसिंग बोर्ड कालोनी, गोकुलं नगर, रिसदी, पुलिस लाइन कालोनी व आसपास के क्षेत्रों में घंटों बिजली बंद रही। 07 सितंबर / मित्तल