अंतर्राष्ट्रीय
07-Sep-2025
...


इजराइल के कब्जा करने से सामान्यीकरण की कोई भी संभावना खत्म हो जाएगी वॉशिंगटन,(ईएमएस)। इजराइल की वेस्ट बैंक पर कब्जा करने की योजना के खिलाफ मुस्लिम देश भड़क गए हैं। अब खाड़ी के प्रमुख मुस्लिम देश सऊदी अरब ने इजराइल को चेतावनी दे दी है। सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा है कि वेस्ट बैंक पर इजराइल के कब्जा करने से सामान्यीकरण की कोई भी संभावना खत्म हो जाएगी। इजराइल की एक रिपोर्ट में ये जानकारी दी है। सऊदी क्राउन प्रिंस ने यह टिप्पणी रियाद में संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जाएद अल नाह्यान के साथ एक बैठक के दौरान की। यूएई के राष्ट्रपति ने भी पहले इसी तरह की चेतावनी इजराइल को दी थी, जिसमें कहा गया था कि कोई भी कब्जा खतरनाक संकेत होगा, जिसके कारण खाड़ी देश अब्राहम समझौते से बाहर निकल सकता है। यूएई साल सितम्बर 2020 में अब्राहम अकॉर्ड में शामिल होने वाला बहरीन के साथ शुरुआती मुस्लिम देश था। इस समझौते से यूएई और इजराइल के बीच रिश्ते सामान्य हुए थे। बाद में इसमें कई और देश शामिल हुए। रियाद में सऊदी अरब और यूएई के प्रमुख नेताओं की बैठक में दोनों ने इस बात पर सहमति जाहिर की कि अगर इजराइल पश्चिमी तट पर कब्जा करने की दिशा में आगे बढ़ता है, तो अब्राहम समझौते से हटना एक वास्तविक संभावना होगी। मीडिया रिपोर्ट में सऊदी शाही सूत्र के हवाले से बताया कि इस विलय से इजराइल और सऊदी अरब के बीच सामान्यीकरण की संभावनाएं भी समाप्त हो जाएंगी। उन्होंने आगे कहा कि इजराइल इस तरह के कदम उठाकर ईरान और हमास के हाथों में खेल रहा है, जिनका उद्देश्य इजराइल और अरब देशों के बीच संबंधों को बाधित करना है। बुधवार को यूएई के राष्ट्रपति ने एक्स पर लिखा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में, संयुक्त अरब अमीरात का साफ संदेश है विलय एक रेड लाइन है और द्वि-राज्य समाधान के माध्यम से शांति ही आगे का रास्ता होना चाहिए। सिराज/ईएमएस 07सितंबर25 ----------------------------------