पश्चिमी सिंहभूम (ईएमएस)।चाईबासा में जिला पुलिस और कोबरा 209 बटालियन को बड़ी सफलता मिली है। रविवार अहले सुबह हुए नक्सल-विरोधी अभियान के दौरान पुलिस ने भाकपा (माओवादी) के जोनल कमेटी सदस्य और 10 लाख के इनामी खूंखार उग्रवादी अमित हांसदा उर्फ अपटन को मुठभेड़ में मार गिराया। चाईबासा पुलिस कप्तान राकेश रंजन को बीते 6 सितम्बर को गुप्त सूचना मिली थी कि माओवादी शीर्ष नेता अपने दस्ते के साथ गोईलकेरा थाना क्षेत्र के जंगलों में एक्टिव है। सूचना के आधार पर एएसपी (अभियान) पारस राणा और कोबरा 209 बटालियन के सहायक समादेष्टा दीपक कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। रविवार यानी 7 सितम्बर की सुबह लगभग 5:45 बजे, रेला-पराल के पंचलताबुरू जंगल-पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को देखते ही गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस को भी गोलियां चलानी पड़ी। इस कार्रवाई में अपटन मारा गया, जबकि अन्य नक्सली जंगल और पहाड़ का सहारा लेकर भाग निकले। बाद में सर्च अभियान चलाया गया, जिसमें एक शव, एक एसएलआर राइफल, कारतूस और अन्य सामग्री बरामद हुई। कर्मवीर सिंह/07सितंबर/25