भोपाल(ईएमएस)। त्योहारों के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा शहर में चाकूबाज एवं गुण्डा बदमाशों के विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करने व आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु आवश्यक दिशानिर्देश जारी किये गये है । उक्त दिशानिर्देशों के पालन मे थाना टीला पुलिस ने बदमाश को छुरी समेत गिरफ्तार किया है। दिनाँक 6-7/09/2025 की मध्य रात्री गणेश विसर्जन के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि पाण्डे वाली गली में लगी गणेश झांकी जो विसर्जन हेतु जा रही है जहां पर एक बदमाश नशे में गदर मचा रहा है कि सूचना पर पैट्रोलिगं पार्टी द्वारा तत्काल मौके पर जाकर आरोपी को पकड़ा जो मरने मारने पर आमादा था। जिसे मौके धारा 170 BNSS के तहत कार्यवाही की जाकर आरोपी आरोपी भरत उर्फ गोलू पवार उर्फ सोनू पिता स्वं. कैलाश पवार उम्र 28 साल निवासी मनं. 244 सूवेदार कालोनी थाना टीलाजमालपुरा भोपाल की मौके पर तलीसी ली गयी। जिसके कमर में एक धारदार छुरी मिली जिसे मौके पर विधिसम्मत कार्यवाही की जाकर जप्त किया गया आरोपी का यह कृत्य धारा 25 आर्म्स एक्ट की परिधि में आने से अप.क्र. 249/25 धारा 25 आर्म्स एक्ट पाया जाने से कायम विवेचना में लिया गया । आरोपी थाना टीला का सक्रीय बदमाश है जिसके विरूद्ध एक दर्जन से अधिक मारपीट, अवैध शस्त्र रखने , अपहरण , महिला संबंधी छेड़छाड़ व बलात्कार , हत्या के प्रायस जैसे 14 अपराध पंजीबद्ध होकर माननीय न्यायालय मे विचाराधीन है । जिसे आज दिनाँक माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसे जेल दाखिल किया गया । गिरफ्तारशुदा आरोपी – भरत उर्फ गोलू पवार उर्फ सोनू पिता स्वं. कैलाश पवार उम्र 28 साल निवासी मनं. 244 सूवेदार कालोनी थाना टीलाजमालपुरा भोपाल सराहनीय भूमिका - थाना प्रभारी टीला निरीक्षक डी.पी.सिंह, उनि. साबिर खान , बद्री प्रसाद ,प्र.आर. जगत सिहं नरेश कुमार,आर. अनिकेत, अंकित अनिल की सराहनीय भूमिका जुनैद / हरि / 07 सितम्बर, 2025