भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के देहात क्षेत्र के बैरसिया थाना इलाके में रविवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहॉ ब्रह्म नदी में पोते-पोती के साथ तर्पण करने गए वृद्व और उनकी पोती बह गए। काफी देर बाद वृद्व का शव बरामद कर लिया गया, वहीं पोती की सर्चिंग की जा रही है। जानकारी के अनुसार खजुरिया रामदास गांव में सुबह करीब 9 बजे बाबूलाल साहू (70), अपनी पोती 12 साल की पोती चिंको और एक पोते के साथ नदी में तर्पण करने गए थे। इसी दौरान अचानक पोती पानी में बहने लगी उसे देख बाबूलाल ने उसे बचाने के लिये पानी में कूद गये। लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण दोनो उसमें फंसकर बह गए। लोगो ने उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने दोनो की खोजबीन के लिये संर्चिग अभियान शुरु किया। करीब साढ़े 3 घंटे की मशक्कत के बाद घटनास्थल से आधा किमी दूर बाबूलाल का शव मिला। एसडीआरएफ की टीम बच्ची की तलाश में जुटी रही। जुनेद / 7 सितंबर