क्षेत्रीय
07-Sep-2025
...


- चोरी के मोबाइल की सिम निकाल कर दूसरे चोरी के मोबाइलों मे रकम करता था ट्रांसफर - मोबाइलों से पेमेंट एप इंस्टाल कर खातों से करता था रकम ट्रांसफर - ट्रांसफर की गई रकम को मल्टीलेयर बनाने के लिए की ऑनलाइन शांपिग - ऑनलाइन खरीदे मोबाइलों को बेच कर माल कमाने की थी प्लानिंग भोपाल(ईएमएस)। जीआरपी इटारसी ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अन्तर्राज्यीय बेहद शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। चालाक आरोपी रनिंग ट्रैनो में मौका पाकर मुसाफिरो के मोबाइल चोरी कर उसकी सिम निकाल लेता और फिर आसान पासवर्ड या अनलॉक वाले मोबाइलों से पेमेंट एप इंस्टाल कर मुसाफिरो के खातों से रकम को दूसरे चोरी के मोबाइलों मे ट्रांसफर करता था। जालसाज की ट्रांसफर की गई चोरी की रकम को मल्टीलेयर बनाने के लिए ऑनलाइन गिफ्ट कार्ड खरीदकर प्रीमियम मोबाइलों की ऑनलाइन खरीददारी कर लेता। आरोपी की प्लानिंग चोरी की रकम से ऑनलाइन खरीदे गए प्रीमियम मोबाइलों को कम कीमत में बेचकर नगद माल कमाने की थी। * भोपाल के सरकारी अस्पताल की महिला कर्मचारी को बनाया था निशाना अफसरो ने जानकारी देते हुए बताया की बीते साल 3 अगस्त 2025 को भोपाल में रहने वाली महिला ने लिखित शिकायत करते हुए बताया की वह सरकारी अस्पताल में नौकरी करती है। शासन की और से बेंगलुरु में आयोजित ट्रैनिंग कैंप में शामिल होने के लिये 3 अगस्त 2025 को वो राजधानी एक्सप्रेस के कोच नंबर ए-3 मे बर्थ नंबर 13 में सवार हुई थी। सफर के दौरान उनकी नींद लगने पर अज्ञात चोर उनका बर्थ पर रखा बैग लेकर चंपत हो गया। चोरी गये बैग मे कीमती मोबाइल, सोने की चेन, आईडी कार्ड, एसबीआई का डेबिट कार्ड सहितएक लाख से अधिक का सामान रखा था। महिला ने घटना की शिकायत जीआरपी थाना बेंगलुरु में की, वहॉ जीरो पर कायम कर केस डायरी थाना जीआरपी इटारसी को भेजी गई। इसके बाद 7 अगस्त 2025 को जीआरपी इटारसी में असल कायमी कर जॉच शुरु की गई। आरोपी की तलाश के लिये बनाई गई टीम ने अन्य बिदुंओ के साथ ही साइबर सेल टीम की मदद से तकनीकी पड़ताल भी की। * आखिरकार एक महीने बाद पकड़ में आया शातिर आरोपी लगातार की जा रही प्रयासो के दौरान पुलिस टीम को 4 सिंतबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली की इटारसी रेल्वे स्टेशन के पार्सल आफिस के पास एक संदिग्ध युवक ट्राली बैग लिये खड़ा है, जो महंगे मोबाइल को कम कीमत बेचने के लिये ग्राहक की तलाश में है। खबर मिलते ही टीम ने घेराबंदी कर सदिंग्ध को धर दबोचा। उसके पास मौजूद ट्रालीबैग की तलाशी लेने पर उसमें सोने की चैन, 12 आईफोन सहित अन्य कंपनियो को मिलाकर 24 मोबाइल सहित एक लैपटॉप मिला। इसके बाद पुलिसिया अंदाज में की गई पूछताछ में उसने खुलासा किया की ट्रेनों में मौका पाकर वह मुसाफिरो का माल चोरी कर फरार हो जाता था। और उसने सोने की चैन 3 अगस्त को रेल्वे स्टेशन इटारसी के पास राजधानी एक्स के कोच ए-3 से चोरी की थी। आरोपी की पहचान शौकत अली (24) निवासी मतीपुरा थाना पटन, जिला बारामुला, जम्मू एंड कश्मीर के रुप में हुई। * महिला के मोबाइल की सिम से ऑनलाइन बैटिंग में जीती रकम से खरीदा लैपटॉप, मोबाइल आरोपी शौकत अनी ने आगे खुलासा किया की उसने महिला के चोरी किए मोबाइल की सिम को निकालने के बाद मोबाइल को उसी ट्रेन के दूसरे कोच के डस्टबिन में फेंक दिया और बैग मे मिली डेढ़ हजार की नगदी को खाने-पीने में खर्च कर दिया। इसके बाद आरोपी ने चोरी की सिम को अपने दूसरे मोबाइलो मे डाल-डाल कर उसके आधार कार्ड से पासवर्ड रीसेट कर दिया। इसके बाद ऑनलाइन गिफ्ट बाउचर खरीदकर उस रकम से ऑनलाइन जुआ खेला। आरोपी ने बतायार की उसने पहले भी इसी तरह से चोरी के मोबाइल व उनकी सिम का उपयोग कर ऑनलाइन बैटिंग (जुआँ) में जीती गई रकम से मोबाइल और लैपटॉप खरीदा है। उसके पास से जप्त 12 मोबाइलों को उसने अलग-अलग ट्रैनो में से सफर के दौरान सो रहे मुसाफिरो से चोरी करना बताया। आरोपी शौकत अली से पुलिस ने 24 मोबाइल, लैपटॉप, सोने की चैन जप्त करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया की आरोपी शौकत आदतन अपराधी है, उसके खिलाफ जीआरपी थाना इटारसी, जीआरपी भोपाल सहित थाना धर्मपुरी तमिलनाडू में चार अपराधिक प्रकरण दर्ज है। अन्य मामलो मे पूछताछ के लिये उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जुनेद / 7 सितंबर