क्षेत्रीय
07-Sep-2025
...


* गुना(ईएमएस) दिवस शहर में एक युवक के साथ मारपीट कर उसकी सोने की चैन, बाली, पर्स आदि लूट के एक मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार कर जिनसे लूट का माल बरामद किया गया है। 05 सितंबर को फरियादी अभिषेक पुत्र सुर्दशन तिवारी निवासी भुल्‍लनपुरा गुना के द्वारा गुना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि आज शाम ग्रीन होटल के सामने 8-10 अज्ञात लोगों के द्वारा उसके साथ गाली गालौंच करते हुए लात-घूंसों से मारपीट की गई और उसके गले में पहनी हुई सोने की चैन, कान में पहनी सोने की बाली एवं पर्स जिसमें रूपये रखे हुए थे, को भी छीनकर ले गए । इस घटना पर से 8-10 अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध गुना कोतवाली में अप.क्र. 495/25 धारा 310(2), 296, 115(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।(ईएमएस) पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए घटना करने वाले अज्ञात आरोपियों की जल्‍द से जल्‍द पहचान कर जिनकी यथा शीघ्र गिरफ्तारी हेतु गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सी.पी.एस. चौहान के नेतृत्‍व में गुना कोतवाली से पुलिस की एक टीम गठित कर लगाई गई । टीम द्वारा प्रकरण में तत्‍परता से कार्यवाही करते तकनीकी संसाधनों एवं मुखबिर तंत्र की मदद से अज्ञात आरोपियों की पहचान शुरू की गई और जिनकी पहचान के क्रम में बीती रात घटना में शामिल तीन संदेही आरोपियों के हड्डीमील पानी की टंकी पास होने की मुखबिर सूचना पर गुना कोतवाली से तत्‍काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर मुखबिर के बताए हुलिए के तीनों संदेहियों असलम उर्फ छोटे भैया पुत्र नन्‍ने खांन उम्र 24 साल, तालिम पुत्र आजाद खांन उम्र 24 साल एवं अदनान पुत्र रहीस उर्फ रशीद खांन उम्र 23 साल निवासीगण जीनघर गुना को हिरासत में उक्‍त घटना के संबंध में पूछने पर उनके द्वारा अपराध में शामिल होना बताया। इसके बाद पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्‍जे से घटना में लूटी हुई कान में पहनने की सोने की बाली व 680 रूपये नगदी बरामद कर प्रकरण में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया एवं जिन्‍हें आज माननीय न्‍यायालय पेश किया गया जहां से उन्‍हें जेल भेज दिया है । प्रकरण में फरार शेष आरोपियों की भी पहचान कर जिन्‍हें भी शीघ्र गिरफ्तार किया जावेगा। (ईएमएस) गुना कोतवाली पुलिस की इस तत्‍पर कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सी.पी.एस. चौहान, उपनिरीक्षक कुशलपाल, प्रधान आरक्षक अशोक सरोज, प्रधान आरक्षक दीपक तोमर, प्रधान आरक्षक उमेश शर्मा, आरक्षक विनय धाकड़, आरक्षक शिवकुमार रघुवंशी, आरक्षक मनोज रघुवंशी, आरक्षक दीपेश रावत, आरक्षक अभिषेक वोहरे, सैनिक रंजीत समर एवं सायबर सेल से आरक्षक कुलदीप यादव की विशेष भूमिका रही है।( सीताराम नाटानी ईएमएस)