अंतर्राष्ट्रीय
08-Sep-2025
...


यमोऊसोउक्रो,(ईएमएस)। पश्चिम अफ्रीकी देश कोट डी आइवर को लेकर एक खबर सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि यहां सोने के विशाल भंडार मिले हैं। यही नहीं सरकार ने इन सोने के भंडार पर खनन कार्य 2026 से करने का प्लान भी बना लिया है, जिस पर कार्य किया जा रहा है। एक रिपोर्ट के दावे के अनुसार कोट डी आइवर के उत्तर-पूर्वी डोरोपो क्षेत्र में सोने का एक विशाल भंडार मिलने की पुष्टि हो गई है। रिपोर्ट्स में बताया गया है, कि पश्चिमी अफ्रीकी देश कोट डी आइवर में जमीन के भीतर लगभग 100 टन से अधिक सोना दबा हुआ है। लंबे समय से चर्चा में रही इस खोज को अब वास्तविकता में बदलने की तैयारी हो चुकी है। अधिकारियों के हवाले से बताया गया है, कि खदान के निर्माण कार्य की शुरुआत वर्ष 2026 से होने की संभावना है। इसके साथ ही सोने का पहला उत्पादन 2028 तक शुरू हो सकता है। खास बात यह है कि इसके लिए जून 2024 में पर्यावरणीय परमिट पहले ही जारी किया जा चुका है, जबकि खनन लाइसेंस की प्रक्रिया जारी है। खनन शुरू होने के बाद हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा और देश की आर्थिक स्थिति में बड़ा बदलाव आ सकता है। यह खोज उस क्षेत्र में हुई है, जहां पहले से ही खनन और उत्पादन की सुविधाएं मौजूद हैं, जिससे आधारभूत ढांचे और श्रमिकों की उपलब्धता में आसानी होगी। इसकी रिपोर्ट में पुष्टि की गई है और बताया गया है कि रेजोल्यूट माइनिंग कंपनी के सीईओ क्रिस एगर ने अपने एक बयान में कहा, कि उत्पादन शुरू होने के शुरुआती चरण में ही कोट डी आइवर को लगभग 300 अरब एफसीएफए (सेंट्रल अफ्रीकन फ्रैंक) टैक्स के तौर पर राजस्व प्राप्त हो सकता है। हालांकि, यह अनुमान उत्पादन दरों और खदान की लागत पर निर्भर करेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि सोने के इस भंडार और उत्पादन यदि पूर्व लक्ष्य पर आधारित परिणाम प्राप्त करता है तो यह खोज कोट डी आइवर पश्चिम अफ्रीका के सोने के उद्योग को एक नई शक्ति के तौर पर उभारने में सफल हो जाएगा है। इस पर अब दुनियां की नजरें टिकी हुई हैं। हिदायत/ईएमएस 08 सितंबर 2025