-एक शख्स घर के नीचे घर आलीशान जिंदगी जी रहा था, सभी सुविधाएं थी मौजूद वाशिंगटन,(ईएमएस)। रात में आती थीं अजीब-अजीब आवाजें सुनकर कर लगता था डर, जब राज खुला तो खिसक गई पैरों तले जमीन। यह मामला अमेरिका के ओरेगन राज्य का है जहां एक शख्स महीनों से घर के नीचे बने क्रॉल स्पेस में चोरी-छुपे कुछ ऐसा कर रहा था। इस गुप्त घर में न सिर्फ लाइट और टीवी लगा था, बल्कि बाकायदा बेड तक सजाया गया था। घर के मालिक को इसकी भनक तब लगी जब बार-बार अजीब आवाजें सुनाई देने लगीं। पुलिस ने छापा मारा तो नजारा देखकर सब हैरान रह गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह अजीबो-गरीब वाकया पोर्टलैंड के पास हैप्पी वैली नामक इलाके कहा है। जहां एक शख्स ने पुलिस को सूचना दी कि एक अनजान शख्स कार से उतरा और सीधा एक घर के पीछे चला गया। जब उस शख्स ने देखा तो पाया कि घर के नीचे बने क्रॉल स्पेस का दरवाजा खुला हुआ है और अंदर से रोशनी आ रही है। पुलिस मौके पर पहुंची तो दरवाजा टूटा था और ताला बदला हुआ था। एक वेंट से बिजली की तार अंदर तक जाती दिखी। यह देख शक और गहरा गया। जब दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर का दृश्य एक अपार्टमेंट जैसा था। वहां टीवी, चार्जर, लाइट्स और बेड सबकुछ मौजूद था। पुलिस के मुताबिक 40 साल का बेनिआमिन बुकर नामक शख्स वहीं लंबे समय से रह रहा था। जांच में पता चला कि वह बिजली भी घर से चोरी कर रहा था। पुलिस की तलाशी में वहां से एक मेथ पाइप बरामद हुआ यानी शख्स न सिर्फ गैरकानूनी तरीके से रह रहा था, बल्कि नशे का सामान भी रखे था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घर के मालिक ने कहा कि उन्हें इस बात की जरा भी भनक नहीं थी कि कोई उनके घर के नीचे घर बना कर रह रहा है। अजीब आवाजों को उन्होंने मामूली समझा, लेकिन हकीकत कुछ और निकली। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग अब अपने-अपने घरों के क्रॉल स्पेस चेक कर रहे हैं। सिराज/ईएमएस 08 सितंबर 2025