अंतर्राष्ट्रीय
08-Sep-2025


-ऑस्ट्रेलिया की अदालत ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, नहीं मिलेगी पैरोल कैनबरा,(ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया की एक अदालत ने सोमवार को तिहरे हत्याकांड मामले में महिला एरिन पैटरसन ने पति के तीन रिश्तेदारों को जहरीले मशरूम खिलाकर जान से मारने के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा सुनाई, जिसमें कम से कम 33 साल तक पैरोल नहीं हो सकती है। न्यायाधीश ने विक्टोरिया राज्य के उच्चतम न्यायालय में कहा कि पैटरसन ने विश्वासघात किया। पैटरसन को जुलाई में डॉन और गेल पैटरसन तथा गेल की बहन हीदर विल्किंसन की हत्या और हीदर के पति इयान विल्किंसन की हत्या के प्रयास करने का दोषी ठहराया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना जुलाई 2023 की है जब पैटरसन ने अपने घर पर खाने में जहरीले मशरूम मिलाकर परोसा था। इस खाने में उसके ससुराल के लोग शामिल हुए थे लेकिन उसका पति साइमन पैटरसन शामिल नहीं हुआ था। जज ने कहा कि पैटरसन शिकार आपके रिश्तेदार थे, जिन्होंने सालों तक आपको और आपके बच्चों को सहारा दिया था। आपने न केवल तीन लोगों की जान ली, बल्कि इयान विल्किंसन के स्वास्थ्य को भी गंभीर नुकसान पहुंचाया और अपने ही बच्चों को उनके दादा-दादी के प्यार से वंचित कर दिया। अभियोजन और बचाव पक्ष दोनों ने सहमति जताई थी कि आजीवन कारावास ही उचित दंड है। हालांकि बचाव पक्ष चाहता था कि पैटरसन को 30 साल बाद पैरोल का अवसर मिले, जबकि अभियोजन ने कहा कि उसे कभी भी दया नहीं मिलनी चाहिए। कोर्ट ने माना कि पैटरसन का इरादा अपने पति को भी मारने का था लेकिन वह भोज में शामिल नहीं हुआ। पैटरसन ने अपने रिश्तेदारों को इस झूठे बहाने से भोज पर आमंत्रित किया कि उसे कैंसर हो गया है। हालांकि पैटरसन अब भी दावा करती है कि उसने मशरूम गलती से इस्तेमाल किया था। सिराज/ईएमएस 08सितंबर25