अंतर्राष्ट्रीय
08-Sep-2025
...


वाशिंगटन,(ईएमएस)। माइक्रोसॉफ्ट संस्थापक बिल गेट्स की बेटी फीबी गेट्स एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने दो साल पुराने रिश्ते को खत्म कर दिया है। फीबी का रिश्ता आर्थर डोनाल्ड से था, जो बीटल्स गायक पॉल मैककार्टनी के पोते हैं। लेकिन अब फीबी ने एक नए बॉयफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप की पुष्टि की है। फीबी ने अपने पॉडकास्ट “द बर्नट्स” में खुलासा किया कि वह एक ऐसे शख्स को डेट कर रही हैं, जिसका सोशल मीडिया से कोई लेना-देना नहीं है। फीबी के मुताबिक यही बात उन्हें सबसे ज्यादा आकर्षित करती है, क्योंकि आज के दौर में ज्यादातर रिश्ते ऑनलाइन दुनिया से प्रभावित होते हैं। उन्होंने कहा, कि यह मेरे लिए बिल्कुल नया है और अब तक का सबसे बेहतरीन अनुभव है। फीबी का करियर और नेटवर्थ स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने वाली फीबी ने टेक्नोलॉजी और आर्ट, दोनों क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाई है। वह आंत्रप्रेन्योर और पॉडकास्ट होस्ट होने के साथ-साथ लाइफस्टाइल प्रोजेक्ट्स से भी जुड़ी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी अनुमानित नेटवर्थ करीब 20 मिलियन डॉलर (लगभग 165 करोड़ रुपये) है। पिछले रिश्ते भी रहे चर्चा में फीबी का नाम पहले भी कई हाई-प्रोफाइल रिश्तों से जुड़ चुका है। आर्थर डोनाल्ड से पहले वह स्टैनफोर्ड के छात्र रॉबर्ट रॉस को डेट कर चुकी थीं। वहीं, डोनाल्ड का नाम हॉलीवुड अभिनेत्री रीज विदरस्पून की बेटी एवा फिलिप के साथ भी जोड़ा गया था। फैंस की प्रतिक्रिया फीबी के नए रिश्ते की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कुछ लोग इसे ताजगी भरा बदलाव मान रहे हैं, तो कुछ हैरान हैं कि बिल गेट्स की बेटी का नया पार्टनर पूरी तरह ऑफलाइन है। हिदायत/ईएमएस 08सितंबर25