मेलबर्न,(ईएमएस)। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री नव्या नायर को ऑस्ट्रेलिया में उस वक्त हैरान करने वाली स्थिति का सामना करना पड़ा जब उनके हैंडबैग में रखे चमेली के फूलों का गजरा उनकी परेशानी का कारण बन गया। मेलबर्न अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान ऑस्ट्रेलियन बॉर्डर सिक्योरिटी ने उनके बैग से फूल बरामद किए और बायो-सिक्योरिटी कानून के उल्लंघन में उन पर 1980 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 1.25 लाख रुपये) का जुर्माना ठोक दिया। दरअसल नव्या नायर ओणम समारोह में शामिल होने मेलबर्न पहुंची थीं। उन्होंने बताया कि यह गजरा उनके पिता ने कोच्चि एयरपोर्ट से खरीदा था। उसका एक हिस्सा उन्होंने यात्रा के दौरान पहन लिया था, लेकिन दूसरा हिस्सा प्लास्टिक कैरी बैग में रखकर अपने हैंडबैग में रख दिया। नव्या को अंदाजा नहीं था कि ऑस्ट्रेलिया में फूल, पौधे और बीज ले जाना कानून के खिलाफ है। नव्या नायर ने मंच से इस घटना को साझा करते हुए कहा, मुझसे गलती हुई, लेकिन यह जानबूझकर नहीं किया गया था। मैं बस अपने पिता के कहने पर गजरा ले जा रही थी। अधिकारियों ने उन्हें 28 दिनों के भीतर जुर्माना भरने का निर्देश दिया है। यह घटना विदेश यात्रियों के लिए चेतावनी है कि कानून की अनभिज्ञता कभी-कभी बेहद महंगी साबित हो सकती है। ऑस्ट्रेलिया का सख्त नियम ऑस्ट्रेलिया का बायो-सिक्योरिटी कानून पौधों, फूलों और बीजों को बिना परमिट लाने पर सख्ती से रोक लगाता है। कारण यह है कि इन जैविक पदार्थों के साथ कीट, बीमारियां और मिट्टी के कण आ सकते हैं, जो वहां के पर्यावरण और कृषि के लिए खतरा बन सकते हैं। हिदायत/ईएमएस 08सितंबर25