पीसीबी ने जारी किया कार्यक्रम इस्लामाबाद (ईएमएस)। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस साल के अंत में नवंबर में होने वाली टी20 त्रिकोणीय सीरीज के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस सीरीज में मेजबान पाक टीम के अलावा अफगानिस्तान और श्रीलंका भी खेलेंगी। पीसीबी के मुख्य परिचालन अधिकारी सुमैर अहमद सैयद ने कहा कि हम अपनी मेजबानी वाली पहली टी20 त्रिकोणीय सीरीज को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, ‘इससे टीम को अगले साल होने वाली आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप की तैयारी का अच्छा अवसर मिलेगा। इसके अलावा क्रिकेट प्रशंसकों को भी अपने ही मैदानों पर रोमांचक क्रिकेट देखने का अवसर मिलेगा। तीनों टीम एक-दूसरे से दो बार खेलेंगी जिसके बाद शीर्ष दो टीम 29 नवंबर को लाहौर में फाइनल खेलेंगी। त्रिकोणीय श्रृंखला की शुरुआत 17 नवंबर को रावलपिंडी में होगी। इसमें पाक टीम का मुकाबला अफगानिस्तान से होगा। वहीं रावलपिंडी के लाहौर में भी सीरीज के मुकाबले खेले जाएंगे। सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है: 17 नवंबर : पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान, रावलपिंडी 18 नवंबर: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, रावलपिंडी 22 नवंबर: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर 23 नवंबर: पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान, लाहौर 25 नवंबर: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, लाहौर 27 नवंबर: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर 29 नवंबर: फाइनल, लाहौर। ईएमएस 08 सितंबर 2025