नई दिल्ली (ईएमएस)। इंग्लैंड दौरे में चोटिल होने के बाद से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे आक्रामक विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर आयी है जिसने सभी का ध्यान खींचा है। इसमें ऋषभ पेड़ के नीचे बैठकर बाल कटाते नजर आ रहे हैं। इस प्रकार उन्होंने अपने बचपन की यादों को ताजा किया। वह उसी प्रकार एक पेड़ के नीचे बैठकर बाल कटवाते देखे गए। जैसे कि वह अपने बचपन में कटाया करते थे। इस क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं जिसमें वह एक पेड़ की छाया में आराम से बैठे हुए दिखे हैं। इसमें एक नाई उनके बाल काट रहा है। यह दृश्य साधारण और पुराने गांव के जीवन की याद दिलाने वाला था, जो आज के समय पार्लर की चमक-धमक से अलग है। तस्वीरों के साथ ही इस क्रिकेटर ने लिखा, “बचपन की याद आ गई जब पेड़ के नीचे मैं बाल कटवाता था तो सोचा वापस ट्राई करूं। कितने लोगों ने किसी न किसी समय पेड़ के नीचे बाल कटवाए हैं. बताना जरूर।” इसके बाद प्रशंसकों ने भी जवाब में अपनी कहानियां और तस्वीरें साझा कीं हैं। इससे यह पोस्ट बचपन की यादों और जमीन से जुड़े रहने की खूबसूरती दिखाती है। गिरजा/ईएमएस 09 सितंबर 2025