अंतर्राष्ट्रीय
08-Sep-2025


यरुशलम,(ईएमएस)। यरुशलम में सोमवार को गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हुए हैं। पुलिस और इजराइल की मेडिकल सर्विस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घायलों में छह की हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि गोलीबारी शुरू होने के बाद दो हमलावरों को ढेर कर दिया गया। गोलीबारी यरुशलम के उत्तरी प्रवेश द्वार पर प्रमुख चौराहे पर हुई, जो पूर्वी यरुशलम में स्थित यहूदी बस्तियों की ओर जाने वाली सड़क है। मीडिया रिपोर्ट में सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि यरुशलम के रामोट जंक्शन पर गोलीबारी करने वाले आतंकवादी पश्चिमी तट के हैं। माना जा रहा है कि ये दोनों आतंकी रामल्लाह क्षेत्र के गांवों से निकले थे। अभी उनकी पहचान की जांच की जा रही है। हमले के सीसीटीवी फुटेज में देखा जा है कि सुबह में दर्जनों लोग बस स्टॉप से भाग रहे थे। कांच के टुकड़े बिखरे पड़े थे । लोग घायल होकर सड़क और फुटपाथ पर बेहोश पड़े थे। हमास ने इस हमले का स्वागत किया है। हालांकि, उसने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। उसने इसे हमारे लोगों के खिलाफ कब्जे के अपराधों का स्वाभाविक जवाब बताया है। गाजा युद्ध के कारण इजरायल-अधिकृत वेस्ट बैंक और इजराइल दोनों के बीच हिंसा में बढ़ोतरी हुई है। इसी दौरान बस्तियों में रहने वालों और फिलिस्तीनियों के खिलाफ भी हिंसा बढ़ी है। यूएन के आंकड़ों के मुताबिक युद्ध की शुरुआत से लेकर जुलाई 2025 तक इजराइल या वेस्ट बैंक में 49 इजरायलियों की मौत हुई। इस दौरान इजराइली बलों और नागरिकों की ओर से इजराइल और वेस्ट बैंक में 968 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है। सिराज/ईएमएस 08सितंबर25