नर्मदापुरम (ईएमएस)। कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना एवं अनुविभागीय अधिकारी नर्मदापुरम के निर्देशानुसार सोमवार 08 सितम्बर को ग्राम टिगरिया तहसील डोलरीया स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 149 -150 - 151 रकबा 3.533 मद नहर मध्य प्रदेश शासन पर किए गए 20 अतिक्रमणकारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को राजस्व विभाग, पुलिस व जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में हटाया गया। जिसमें 20 अतिक्रमणकारियों के पक्के / कच्चा /व्यावसायिक निर्माण को अतिक्रमण मुक्त करा कर जल संसाधन विभाग को कब्जा सौंपा गया। कार्यवाही के दौरान मौके पर तहसीलदार डोलरिया श्री सुनील गढ़वाल, नायब तहसीलदार पूनम सिंह सलामे, राजस्व निरीक्षक श्री राजकुमार पटेल, थाना प्रभारी डोलरिया श्री खुमान सिंह पटेल व थाना डोलरिया का पुलिस बल, जलसंलसाधन विभाग इटारसी उपनहर अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रकाश काकडे, सब इंजीनियर श्री एम. एफ. खान, सब इंजीनियर श्री इशू जैसवाल, अमीन श्री रवि प्रकाश आर्य, पटवारी सुश्री जानकी मेहरा, श्री हिमांशु देशमुख, श्री हेमंत मिश्रा, श्री संदीप मेहरा, श्री सुरेश कुशराम, सुश्री रंजना पाल, कोटवार श्री कन्हैया मेहरा, श्री संजय मेहरा उपस्थित रहे। ईएमएस/राजीव अग्रवाल/ 08 सितंबर 2025