क्षेत्रीय
09-Sep-2025
...


सक्ती(ईएमएस)। जिले के मातृ एवं शिशु अस्पताल में पिछले 5 महीने से गर्भवती महिलाओं के ऑपरेशन बंद होने का मामला सामने आया है। अस्पताल में पदस्थ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कल्पना राठौर की छुट्टी के कारण अप्रैल से ऑपरेशन थिएटर में ताला लटका हुआ है। जानकारी के अनुसार, बीएमओ डॉ. सूरज राठौर ने इस दौरान कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की, क्योंकि छुट्टी पर जाने वाली स्त्री रोग विशेषज्ञ उनकी पत्नी हैं। वह नहीं चाहते थे कि उनकी जगह अस्पताल में कोई अन्य डॉक्टर काम करे। बताया जा रहा है कि कांग्रेस कार्यकाल में सक्ती जिले का सीएमएचओ बनाए जाने के बाद डॉ. सूरज राठौर ने अपनी पत्नी को सालाना 36 लाख रुपये के पैकेज पर अस्पताल में शामिल कराया था। सरकार बदलने के बाद उनकी मनमानी पर रोक लगी और उन्हें सीएमएचओ से बीएमओ बना दिया गया, लेकिन उन्होंने वैकल्पिक व्यवस्था न करके फिर भी अपने तरीके लागू रखे। कई वरिष्ठ अधिकारियों ने ऑपरेशन थिएटर में डॉक्टर की व्यवस्था करने का प्रयास किया, लेकिन बीएमओ सूरज राठौर ने अनुमति नहीं दी। अब सक्ती ट्रांसफर होकर आई सीएमएचओ डॉ. पूजा राठौर ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और कलेक्टर से नए स्त्री रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति के लिए बातचीत की है। नई नियुक्ति के बाद अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को फिर से ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सत्यप्रकाश(ईएमएस)09 सितंबर 2025