क्षेत्रीय
अंबिकापुर(ईएमएस)। जिले के बतौली थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतक अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं और दोनों की मृत्यु के बाद गांव और घरों में शोक का माहौल है। जानकारी के अनुसार, टीरंग और शिवपुर गांव के दो व्यक्ति बैल चराने और खेत का काम करने गए थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंपा जाएगा। वहीं, घटना के बाद गांव में शोक की लहर फैल गई है और ग्रामीणों में भारी दुःख का माहौल है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)09 सितंबर 2025