नर्मदापुरम (ईएमएस)। महिला किसानों के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, सोमवार 08 सितम्बर को केंद्रीय कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान, बुदनी में एक पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त सचिव श्रीमती एस रुक्मणी (मशीनीकरण एवं प्रौद्योगिकी) द्वारा किया गया। श्रीमती एस रुक्मणी ने कार्यक्रम को संबोधित किया और महिला लाभार्थियों से बातचीत की। कृषि अभियांत्रिकी निदेशालय निदेशक श्री पी एस श्यामजी वर्चुअली उपस्थित थे और उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम की उपयोगिता पर बल दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिला किसानों को ट्रैक्टरों, कृषि मशीनरी और कटाई उपरांत उपकरणों के संचालन एवं रखरखाव की बुनियादी जानकारी प्रदान करना। मूल्य संवर्धन में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों के बारे में जानकारी देना। कृषि मशीनरी, फसल अवशेष प्रबंधन मशीनरी और कृषि उत्पादन में उपयोगी कटाई के बाद के उपकरणों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना है। एसएमएएम कार्यक्रम के अंतर्गत वित्तीय सहायता हेतु मध्य प्रदेश सरकार के कृषि अभियांत्रिकी निदेशालय द्वारा सीएचसी/एफएमबी और व्यक्तिगत अनुदान के सभी लाभार्थियों को नामित किया गया था। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के 25 जिलों से महिला किसान आई। बुदनी संस्थान के निदेशक डॉ बी एम नांदेड़े ने कृषि यंत्रीकरण की आवश्यकता और प्रशिक्षण की उपयोगिता के बारे में बताया। कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान वरिष्ठ कृषि अभियंता श्री ए.के. उपाध्याय और प्रशिक्षण अधिकारी भी उपस्थित थे। ईएमएस/राजीव अग्रवाल/ 08 सितंबर 2025