क्षेत्रीय
नर्मदापुरम (ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 09 सितंबर 2025 को सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के तहत प्रदेश के 7953 श्रमिक परिवारों 175 करोड रुपये की अनुग्रह सहायता राशि का अंतरण मुख्यमंत्री के एंटी चेम्बर भोपाल से किया जायेगा। इस कार्यक्रम में नर्मदापुरम जिले के 206 हितग्राहियों को 4 करोड़ 54 लाख रुपये की राशि का वितरण डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में किया गया। नर्मदापुरम में एनआईसी कक्ष से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दोपहर 12:30 बजे किया जायेगा। ईएमएस/राजीव अग्रवाल/ 08 सितंबर 2025