कोरबा (ईएमएस) कोरबा-पश्चिम के गेवरा-दीपका क्षेत्र मे विगत 40 वर्षो से मदरसा इजहारुल ऊलूम संचालित है, जहाँ व्यवस्था के अभाव मे भी अभी तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है। मदरसा के सदर मो. जहुर अंसारी के साथ गेवरा दीपका के मुस्लिम जनप्रतिनिधियो और कमेटी के सदस्यों द्वारा कटघोरा विधानसभा के विधायक प्रेमचंद पटेल से मिलकर सामाजिक कार्यक्रम सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु गेवरा दीपका मे विधायक मद से सर्वसुविधायुक्त सांस्कृतिक भवन निर्माण हेतु ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन सौपने वालो में प्रमुख रूप से मो. जहुर अंसारी, सकिल अहमद, परवेज अंसारी, इस्तेख़ार अली पार्षद गेवरा दीपका, सोनू खान, सहित समाज के अन्य युवा उपस्थित थे। 09 सितंबर / मित्तल