राज्य
09-Sep-2025
...


* जिला कलेक्टर ने प्रतिनिधि मंडल को जनसमस्याओं पर शीघ्र पहल करने दिया आश्वासन कोरबा (ईएमएस) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद कोरबा के प्रतिनिधि मंडल ने कोरबा जिला कलेक्टर से मुलाकात कर बालको क्षेत्र में लंबे समय से व्याप्त विभिन्न जनसमस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए संबंधित निकाय/संस्थान को निर्देशित कर उसके तत्काल निराकरण की मांग करी हैं। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा की इस मामले को लेकर उन्होंने लगभग एक वर्ष पूर्व भी एक दिवसीय आंदोलन करते हुए एक ज्ञापन सौंपा था, किंतु आज पर्यंत उसका निराकरण नहीं हो सका है। इस वजह से क्षेत्रीय निवासियों, कामगारों व स्कूली बच्चों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मुलाकात कै दौरान कोरबा जिला कलेक्टर ने भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी कोरबा जिला परिषद के प्रतिनिधि मंडल को जनता से जुड़े इस मामले पर यथाशीघ्र सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है।मुलाकात करने गए इस प्रतिनिधि मंडल में भाकपा के जिला सचिव कामरेड पवन कुमार वर्मा, सह सचिव कामरेड अनूप कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष कामरेड धर्मेंद्र तिवारी, जिला परिषद सदस्य कामरेड एस.के. सिंह, कामरेड विजयलक्ष्मी चौहान आदि शामिल रहे। 09 सितंबर / मित्तल