राज्य
09-Sep-2025
...


दुर्ग(ईएमएस)। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय (दुर्ग यूनिवर्सिटी) की वेबसाइट एक बार फिर हैकर्स के निशाने पर आ गई। सोमवार को पाकिस्तानी हैकर्स ने साइट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपमानजनक शब्दों वाला पोस्टर अपलोड कर अपनी मौजूदगी का सबूत छोड़ा। हालांकि शाम तक वेबसाइट को रिस्टोर कर लिया गया। यह पहली बार नहीं है जब विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैक हुई हो। बीते तीन महीनों में यह तीसरी घटना है। 7 जुलाई और 7 सितंबर के बाद अब 8 सितंबर को भी साइट हैक हो गई। विशेषज्ञों का मानना है कि विश्वविद्यालय का सर्वर साझा (शेयर्ड) होने की वजह से सुरक्षा बेहद कमजोर है और यही हैकर्स के लिए आसान रास्ता बन जाता है। गौरतलब है कि दुर्ग यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर 147 संबद्ध कॉलेजों के हजारों छात्र परीक्षा परिणाम, समय-सारणी और शैक्षणिक गतिविधियों के लिए निर्भर रहते हैं। लगातार हो रही हैकिंग से छात्रों और अभिभावकों में सवाल उठ रहे हैं कि विश्वविद्यालय प्रबंधन इस गंभीर लापरवाही को आखिर कब तक नजरअंदाज करता रहेगा। सत्यप्रकाश(ईएमएस)09 सितंबर 2025