राज्य
09-Sep-2025
...


कोरबा (ईएमएस) भाजपा जिला कार्यालय टी.पी. नगर कोरबा में सेवा पखवाड़ा अंतर्गत एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यशाला मुख्य वक्ता बेलतरा के पूर्व विधायक रजनीश सिंह व छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुई। जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला में प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से लेकर 2 अक्टूबर को लाल बहादुर शास्त्री एवं महात्मा गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा के रूप में विविध कार्यक्रमों के आयोजन पर मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश प्राप्त हुए। सेवा पखवाड़ा के दौरान स्वच्छता अभियान, “एक पेड़ मां के नाम” वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, प्रबुद्ध वर्ग संवाद, दिव्यांग व विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान, वोकल फॉर लोकल का प्रचार, प्रधानमंत्री पर चयनित पुस्तकों का वितरण, सांसद खेलकूद प्रतियोगिता, विकसित भारत चित्रकला प्रतियोगिता, मोदी विकास मैराथन, प्रधानमंत्री के जीवन पर प्रदर्शनी सहित 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती तथा 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाई जाएगी। 09 सितंबर / मित्तल